तखतपुर। सतनामी समाज को लेकर कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज के कथित आपत्तिजनक बयान ने शनिवार को तखतपुर में तनावपूर्ण हालात पैदा कर दिए। मामले के तूल पकड़ते ही बिलासपुर पुलिस ने कथास्थल पर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार किया और आगे की कार्रवाई के लिए बिलासपुर ले गई।
घटना तखतपुर के टिकरीपारा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान हुई, जहाँ कथावाचक के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सतनामी समाज में तीखी नाराज़गी देखी गई। वीडियो सामने आते ही बड़ी संख्या में लोग तखतपुर थाने पहुंच गए और कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव कर दिया।
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, कथावाचक पर SC-ST Act की धाराएं भी जोड़ीं
विरोध को देखते हुए थाने के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा। मामले की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने कथावाचक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(2) के साथ SC–ST एक्ट की संबंधित धाराएं भी शामिल की हैं।
प्रशासन ने दिया था कार्रवाई का भरोसा
एडिशनल एसपी अर्चना झा ने बताया कि सतनामी समाज की शिकायत पर प्राथमिक जांच के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की विधिसम्मत जांच की जाएगी और आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
अधिकारी ने समाज के लोगों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील भी की थी।
