Chhattisgarh

आंगनबाड़ी परिसर में लापरवाही: डीजे का पाइप गिरने से मासूम की मौत

आंगनबाड़ी परिसर में लापरवाही: डीजे का पाइप गिरने से मासूम की मौत

बिलासपुर के तालापारा में खेल रही 3 साल की बच्ची के सिर पर गिरा पाइप, संचालक पर केस दर्ज

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में तालापारा स्थित घोड़ादाना स्कूल परिसर में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां आंगनबाड़ी में खेलने आई तीन साल की मुस्कान महिलांगे के सिर पर डीजे का लोहे का पाइप गिर गया। गंभीर चोट लगने के बाद उसे सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हादसे के पीछे लापरवाही

पुलिस जांच में सामने आया है कि डीजे संचालक रोहित देवांगन ने स्कूल-आंगनबाड़ी परिसर में ही अपने उपकरण और पाइप रख दिए थे। इसी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।

घटना कैसे हुई

14 अगस्त की सुबह करीब 11:15 बजे मुस्कान अन्य बच्चों के साथ आंगनबाड़ी में खेल रही थी। तभी ऊपर से लोहे का पाइप गिरा और उसके सिर पर लग गया। गंभीर हालत में पहले जिला अस्पताल और फिर सिम्स ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचा नहीं पाए।

संचालक पर अपराध दर्ज

सिविल लाइन थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि बच्ची की मौत सिर में चोट लगने से हुई है। पुलिस ने डीजे संचालक रोहित देवांगन और उसके सहयोगियों पर बीएनएस की धारा 106, 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।



About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *