Chhattisgarh

धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग पर किसानों का नेशनल हाइवे जाम, कई गांवों के ग्रामीण आंदोलन पर बैठे

धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग पर किसानों का नेशनल हाइवे जाम, कई गांवों के ग्रामीण आंदोलन पर बैठे

गरियाबंद। धान खरीदी केंद्र की मांग को लेकर गरियाबंद जिले में किसानों का आक्रोश फूट पड़ा है। सोमवार सुबह से ही ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे 130सी पर चक्काजाम कर दिया। किसानों का कहना है कि वे बीते कई सालों से अपने क्षेत्र में धान खरीदी केंद्र खोले जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।


सिकासेर जीरो चैन के पास जाम से यातायात बाधित

ग्रामीणों ने धवलपुर के पास सिकासेर जीरो चैन के निकट सड़क पर डटकर प्रदर्शन शुरू किया। इस दौरान सैकड़ों किसान सड़क पर बैठ गए, जिससे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ महिलाएं भी मौजूद रहीं। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम कर रहे हैं।


15 से अधिक गांवों के किसान आंदोलन में शामिल

प्रदर्शन में ग्राम पंचायत घाटौद, बेगरपाला और जंगल धवलपुर सहित लगभग 15 गांवों के किसान शामिल हैं। उनका कहना है कि खरीदी केंद्र की अनुपलब्धता के कारण हर साल उन्हें कई किलोमीटर दूर जाकर धान बेचने में परेशानी होती है। इससे न केवल समय और पैसा दोनों की बर्बादी होती है, बल्कि परिवहन की दिक्कतें भी बढ़ जाती हैं।


प्रशासन मौके पर पहुंचा, वार्ता की कोशिशें जारी

घटना की सूचना मिलते ही मैंनपुर एसडीएम और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने की कोशिश की। हालांकि दोपहर तक आंदोलन जारी रहा। प्रशासन ने कहा कि किसानों की मांग को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और जल्द समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *