रायपुर/करूर। तमिलनाडु के करूर जिले में शुक्रवार देर शाम अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की चुनावी सभा मातम में बदल गई। अचानक लगी भीड़ की भगदड़ ने मैदान को चीख-पुकार से भर दिया। अफरा-तफरी के बीच कई लोग गिर पड़े, दर्जनों बेहोश हो गए और कई को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 31 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।
सीएम साय ने जताया दुख
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस दर्दनाक हादसे पर संवेदना प्रकट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा –
“इस हृदयविदारक घटना में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को धैर्य मिले, यही ईश्वर से प्रार्थना है।”
उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की और कहा कि पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।
रैली में कैसे मची अफरा-तफरी?
जानकारी के मुताबिक, विजय की सभा में उम्मीद से कहीं अधिक भीड़ उमड़ पड़ी थी। मंच के पास धक्का-मुक्की शुरू हुई और कुछ ही पलों में भगदड़ मच गई। कई लोग दम घुटने से गिर पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बचाव दल के पहुंचने से पहले ही हालात बेकाबू हो गए थे।
पूरे देश में सदमे की लहर
तमिलनाडु से लेकर छत्तीसगढ़ तक इस हादसे की गूंज सुनाई दे रही है। करूर की घटना ने एक बार फिर बड़े आयोजनों में सुरक्षा प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
