Jamhoora Specials

Vastu Tips: सोते समय किस दिशा में होना चाहिए सिर? गलत दिशा बन सकती है तनाव और बेचैनी की वजह

Vastu Tips: सोते समय किस दिशा में होना चाहिए सिर? गलत दिशा बन सकती है तनाव और बेचैनी की वजह

वास्तु शास्त्र में दिनचर्या से जुड़ी हर आदत का खास महत्व बताया गया है, खासकर सोने की दिशा का। मान्यता है कि अगर व्यक्ति सही दिशा में सोता है तो उसे गहरी नींद, मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का लाभ मिलता है। वहीं, गलत दिशा में सोना तनाव, थकान और नींद से जुड़ी समस्याओं को बढ़ा सकता है।

✅ वास्तु के अनुसार सोने की शुभ दिशा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक दक्षिण या पूर्व दिशा की ओर सिर करके सोना सबसे उत्तम माना जाता है।

  • दक्षिण दिशा में सिर रखकर सोने से नींद गहरी आती है
  • मानसिक तनाव कम होता है
  • शरीर की ऊर्जा संतुलित बनी रहती है

पूर्व दिशा की ओर सिर करके सोना विद्यार्थियों और ज्ञान से जुड़े कार्य करने वालों के लिए विशेष लाभकारी माना गया है।

❌ इन दिशाओं में सिर रखकर सोने से बचें

वास्तु मान्यताओं के अनुसार कुछ दिशाएं सोने के लिए अनुकूल नहीं मानी जातीं—

  • उत्तर दिशा: इस दिशा में सिर रखकर सोने से अशांति और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं
  • पश्चिम दिशा: माना जाता है कि इससे आलस्य बढ़ता है और जीवन में रुकावटें आ सकती हैं

🕉️ सोने से पहले अपनाएं ये छोटे लेकिन जरूरी नियम

  • बिस्तर पर जाने से पहले हाथ-पैर धोना शुभ माना जाता है
  • मन में किसी के प्रति नकारात्मक भावना न रखें
  • अपने इष्ट देव या ईश्वर का ध्यान करके सोना मानसिक शांति देता है
  • सुबह उठते ही भगवान का स्मरण करने से दिन की शुरुआत सकारात्मक होती है

🔮 नकारात्मक ऊर्जा से बचाव का वास्तु उपाय

अगर लगातार बेचैनी या नींद न आने की समस्या महसूस हो रही हो, तो वास्तु में एक सरल उपाय बताया गया है—
सोते समय सिरहाने तांबे के लोटे में पानी भरकर रखें और सुबह उस पानी को किसी पौधे में डाल दें। मान्यता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा कम होती है और नींद से जुड़ी परेशानियों में राहत मिलती है।

About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *