National

दिल्ली में आवारा कुत्तों को हटाने के आदेश पर हंगामा, PETA ने कहा – ‘यह तो क्रूरता है’

दिल्ली में आवारा कुत्तों को हटाने के आदेश पर हंगामा, PETA ने कहा – ‘यह तो क्रूरता है’

नई दिल्ली, 12 अगस्त – राजधानी में सोमवार को इंडिया गेट के पास माहौल गरमा गया, जब आवारा कुत्तों को सड़कों से हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ जुटे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

1. इंडिया गेट पर प्रदर्शन और गिरफ्तारियां

  • पशु अधिकार कार्यकर्ता, रेस्क्यू ग्रुप के सदस्य, कुत्तों के देखभाल करने वाले और डॉग लवर्स एकजुट होकर विरोध में उतरे।
  • दिल्ली पुलिस ने मौके से कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।

2. सुप्रीम कोर्ट का आदेश

  • डॉग बाइट की घटनाओं पर स्वतः संज्ञान लेते हुए आदेश जारी किया गया।
  • आठ हफ्तों के भीतर सभी इलाकों से आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर में रखने का निर्देश।
  • करीब 5,000 कुत्तों की क्षमता वाले शेल्टर बनाने और पर्याप्त स्टाफ रखने की शर्त।
  • उद्देश्य – बच्चों और शिशुओं को कुत्तों के काटने और रैबीज से बचाना।

3. कोर्ट की चेतावनी

  • जस्टिस जे.बी. पारदीवाला और जस्टिस आर. महादेवन ने कहा – “शिशु और छोटे बच्चों की जान किसी भी हाल में खतरे में नहीं पड़नी चाहिए।”

4. PETA का विरोध

  • फैसले को अव्यावहारिक, अमानवीय और कानून के खिलाफ बताया।
  • दिल्ली में करीब 10 लाख आवारा कुत्ते, जिन्हें शेल्टर में रखना असंभव।
  • कुत्तों को हटाना खुद एक क्रूरता, हालात और बिगड़ेंगे।

5. PETA की अगली रणनीति

  • कानूनी विकल्प तलाशने की तैयारी।
  • पहले भी दिल्ली सरकार को ABC नियमों के तहत नसबंदी और टीकाकरण कार्यक्रम लागू करने की सलाह दी थी।

About Author

Editor Jamhoora

1 Comment

    Bad decision

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *