Chhattisgarh

बिलासपुर में शिव मंदिर में अशोभनीय हरकत के बाद बवाल, तोड़फोड़-आगजनी के आरोप में 9 गिरफ्तार

बिलासपुर में शिव मंदिर में अशोभनीय हरकत के बाद बवाल, तोड़फोड़-आगजनी के आरोप में 9 गिरफ्तार

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शुक्रवार रात एक शिव मंदिर में हुई अशोभनीय हरकत के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के अशोक नगर इलाके की है, जहां एक युवक की हरकत से लोगों में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई, जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।


आरोपी युवक को मौके से ही पकड़ा गया

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान अशरफ खान पिता अनीष खान के रूप में हुई है। शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे उसने मंदिर परिसर में अनुचित हरकत की थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया।
जैसे ही यह खबर इलाके में फैली, बड़ी संख्या में लोग मंदिर के पास जमा हो गए। लोगों का गुस्सा बढ़ता गया और देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया।


आक्रोश में कुछ लोगों ने की तोड़फोड़ और आगजनी

पुलिस का कहना है कि भीड़ के बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने स्थिति का फायदा उठाया और हंगामा शुरू कर दिया। इन लोगों ने इलाके में खड़ी एक बाइक और ठेले को आग के हवाले कर दिया। वहीं कुछ दुकानों में तोड़फोड़ भी की गई। पुलिस ने तत्काल मौके पर अतिरिक्त बल भेजा और स्थिति को नियंत्रित किया।


पुलिस ने दर्ज किया मामला, 9 बदमाश गिरफ्तार

मुख्य आरोपी अशरफ खान के खिलाफ धारा 299, 296, 351(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं, उपद्रव और आगजनी करने वाले नौ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद इसराईल, अरमान खान, सलमान खान, सहादत्त खान उर्फ छोटू, वैधनाथ यादव, ओमप्रकाश मानिकपुरी उर्फ गब्बर, करण यादव उर्फ केडी, गौकरण साहू उर्फ बोदू और कैलाश साहू शामिल हैं।


एसएसपी ने कहा — शांति बनाए रखें, पुलिस सतर्क

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने तुरंत अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
इलाके में फिलहाल भारी पुलिस बल तैनात है, और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *