सरगुजा-बिलाईगढ़। जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड के धरसीव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 10 सितंबर को हैरान करने वाली घटना सामने आई। यहां दो शिक्षक आपस में कक्षा के अंदर ही भिड़ गए। मारपीट की यह घटना छात्रों के सामने हुई, जिससे बच्चे डरकर कक्षा से बाहर भाग गए। पूरा मामला स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और वीडियो वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया।
देर से पहुंचने पर हुआ विवाद
जिला शिक्षा अधिकारी जे.आर. दाहरिया ने बताया कि शिक्षक विनीत दुबे देर से कक्षा में पहुंचे। उस दौरान शिक्षक मनोज कश्यप कक्षा 8 को पढ़ा रहे थे। दुबे ने आपत्ति जताई कि यह उनकी पीरियड की कक्षा है। इसी बात पर दोनों में कहासुनी शुरू हुई, जो देखते-ही-देखते धक्का-मुक्की और मारपीट में बदल गई।
कार्रवाई: एक निलंबित, दूसरे पर नोटिस
डीईओ दाहरिया ने बताया, “मैंने इस मामले की रिपोर्ट शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक को भेज दी है। शिक्षक विनीत दुबे को निलंबित कर दिया गया है, जबकि मनोज कश्यप को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।”
छात्र सहमे, वीडियो वायरल
लड़ाई के दौरान दोनों शिक्षक एक-दूसरे पर मुक्के और लातें चलाने लगे। इस नजारे से छात्र सहम गए और कक्षा छोड़कर बाहर भाग गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अभिभावकों और आम लोगों में नाराज़गी बढ़ गई है। शिक्षा व्यवस्था और शिक्षकों के आचरण को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
