Chhattisgarh

CGPSC 2024 के टॉप 10 अभ्यर्थियों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, साय ने दी बधाई—लोकहित में ईमानदारी से काम करने की सीख

CGPSC 2024 के टॉप 10 अभ्यर्थियों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, साय ने दी बधाई—लोकहित में ईमानदारी से काम करने की सीख

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मंगलवार को राजधानी स्थित उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) 2024 के टॉप 10 अभ्यर्थियों ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने सभी चयनित युवाओं और उनके परिजनों को सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान विधायक ललित चंद्राकर और राजभाषा अधिकारी छगन लाल नागवंशी भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री साय ने टॉपर अभ्यर्थियों से उनकी तैयारी की प्रक्रिया, परीक्षा के दौरान सामने आने वाली चुनौतियों और आगे की योजनाओं पर विस्तार से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच की बदौलत आप सभी इस मुकाम तक पहुंचे हैं। यह उपलब्धि सिर्फ आपके परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है।

साय ने कहा कि अब आप सभी की भूमिका लोकसेवक के रूप में बेहद महत्वपूर्ण होगी। प्रशासन में रहते हुए धैर्य, विनम्रता और जनसरोकारों के प्रति संवेदनशीलता सबसे जरूरी गुण हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता का विश्वास बनाए रखना ही एक लोकसेवक की असली परीक्षा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने CGPSC परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित करने का संकल्प लिया है, जिसका परिणाम इस बार साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे अपने कार्यों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की प्रशासनिक कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने में योगदान दें।

टॉपर्स ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा का कार्य करेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ जनता की सेवा करेंगे।

इस मौके पर CGPSC 2024 के टॉप 10 अभ्यर्थी—देवेश प्रसाद साहू, स्वप्निल वर्मा, यशवंत कुमार देवांगन, पोलेश्वर साहू, पारस शर्मा, शताक्षी पाण्डेय, अंकुश बैनर्जी, सृष्टि गुप्ता, प्रशांत वर्मा और सागर वर्मा—सपरिवार उपस्थित थे।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *