रायपुर। राजधानी रायपुर में कानून का डर कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। ताजा मामला सामने आया है जहां बदमाशों ने सरेआम चाकू दिखाकर एक युवक से जबरन माफी मंगवाई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
यह घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाठा तालाब के पास की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक, जिसकी पहचान यश के रूप में बताई जा रही है, हाथ में चाकू लेकर दूसरे युवक को धमका रहा है। आरोप है कि सोशल मीडिया पर उसके बारे में गलत बातें फैलाने को लेकर वह युवक से माफी मंगवा रहा था।
चाकू की नोक पर दबाव, जान का डर
वीडियो में साफ सुनाई देता है कि आरोपी युवक पैर न छूने पर चाकू मारने की धमकी देता है। पीड़ित युवक खुद को निर्दोष बताते हुए कहता है कि उसने ऐसी कोई बात नहीं कही, लेकिन हथियार के डर से वह आखिरकार पैर छूने को मजबूर हो जाता है। यह दृश्य राजधानी में बढ़ती दबंगई और अपराधियों के हौसले को बयां करता है।
सोशल मीडिया बना अपराध का मंच
इस घटना ने यह भी दिखाया कि किस तरह सोशल मीडिया विवाद अब हिंसक टकराव का रूप ले रहे हैं। छोटे आरोपों को लेकर सरेआम चाकू दिखाकर भय का माहौल बनाना बेहद चिंताजनक संकेत है।
पुलिस कार्रवाई पर टिकी नजर
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब निगाहें पुलिस पर टिकी हैं कि वह कितनी तेजी से संज्ञान लेकर कार्रवाई करती है। अब तक पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन मामला सार्वजनिक होने के बाद कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
ऑनलाइन चाकू बिक्री बना बड़ा खतरा
जानकारों का कहना है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए आसानी से चाकू उपलब्ध होने से इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। हालांकि पुलिस पहले भी ऑनलाइन हथियारों की बिक्री पर निगरानी और कार्रवाई की बात कह चुकी है, लेकिन ताजा घटना बताती है कि और सख्ती की जरूरत है।
शहर की सुरक्षा पर सवाल
राजधानी में खुलेआम चाकू लहराकर युवक को डराना यह दर्शाता है कि अपराधियों को कानून का खौफ नहीं रहा। आम लोगों में भय का माहौल बन रहा है और पुलिस गश्त, निगरानी व त्वरित कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
