Chhattisgarh

दो-दो सरकारी नौकरी करने वाला माटसाब! सूरजपुर से सिंगरौली तक 24 घंटे में पढ़ाते थे बच्चे

दो-दो सरकारी नौकरी करने वाला माटसाब! सूरजपुर से सिंगरौली तक 24 घंटे में पढ़ाते थे बच्चे

CG News: शिक्षक सुबह छत्तीसगढ़ में पढ़ाते और दोपहर होते-होते पहुंच जाते मध्यप्रदेश, अब जांच के घेरे में

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल शिक्षक एक साथ दो राज्यों में नौकरी कर रहे थे। सुबह वे सूरजपुर के सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाते और फिर वहां से निकलकर सीधे मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में दूसरे स्कूल में ड्यूटी बजाने पहुंच जाते।


कैसे हुआ खुलासा?

  • आरोपी शिक्षक का नाम राजेश कुमार वैश्य है।
  • राजेश सूरजपुर जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, बिहारपुर में सामाजिक विज्ञान के शिक्षक के पद पर पदस्थ थे।
  • इसी के साथ वे मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के मकरोहर गांव के एक सरकारी स्कूल में भी बतौर शिक्षक पढ़ा रहे थे।
  • दोनों जगह से पूरा वेतन उठाते रहे।

सीमा क्षेत्र का उठाया फायदा

  • मकरोहर गांव, सिंगरौली का आखिरी गांव है और छत्तीसगढ़ की सीमा से सटा हुआ है।
  • राजेश कुमार ने यहां रहने का फायदा उठाकर छत्तीसगढ़ का निवास प्रमाण पत्र बनवा लिया।
  • 2022 में इसी निवास प्रमाण पत्र के आधार पर उन्होंने बिहारपुर स्कूल में जॉइनिंग ले ली।
  • स्कूल की टाइमिंग देखकर उन्होंने “दोहरी ड्यूटी” का जुगाड़ सेट कर लिया।

पहले यहां, फिर वहां…

  • सुबह 8 बजे तक वे छत्तीसगढ़ के स्कूल में पहुंचकर हाजिरी दर्ज कराते।
  • पढ़ाई खत्म होते ही वापस एमपी के मकरोहर स्कूल पहुंच जाते।
  • दोनों ही जगह अटेंडेंस पूरी होती रही और किसी ने सवाल नहीं उठाया।

अब फंस गए माटसाब!

  • मामला उजागर होते ही सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं।
  • आरोप साबित होने पर शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई तय मानी जा रही है।
  • स्थानीय प्रशासन अब यह भी जांच रहा है कि निवास प्रमाण पत्र कैसे बना और इसमें किसकी मिलीभगत थी।

About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *