दुर्ग। जिले के नगपुरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दामोदा में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब खेत के पास एक महिला की सिर कुचली लाश मिली। मृतका की उम्र करीब 35 से 37 वर्ष आंकी जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।
ग्रामीणों ने सुबह शव देखा तो तुरंत पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि महिला के चेहरे और सिर पर गहरे चोट के निशान हैं। हालात देखकर पुलिस को शक है कि महिला के साथ दरिंदगी कर हत्या की गई है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी विजय अग्रवाल खुद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स (FSL) को बुलाकर घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं और गांव वालों से भी पूछताछ हो रही है, ताकि अपराधी तक पहुंचा जा सके।
अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा कि महिला के साथ दुष्कर्म हुआ था या नहीं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गांव में इस घटना से दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर लिया जाएगा।
