रायपुर। नया रायपुर स्थित महानदी भवन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है। सरकार के कई प्रमुख एजेंडे आज की बैठक में शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, 15 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही हाफ बिजली बिल योजना लागू करने को लेकर अंतिम समीक्षा भी आज की बैठक में की जाएगी।
कैबिनेट में विभागों से प्राप्त विभिन्न प्रस्तावों पर विचार किया जा रहा है और संभावना है कि आज कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
