रायपुर। छत्तीसगढ़ के आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग पर एक बार फिर खरीद-फरोख्त में अनियमितता के आरोप लगे हैं। इस बार मामला रोटी मेकर मशीन का है। जानकारी के मुताबिक, जिस मशीन की बाजार कीमत 50–60 हजार रुपये है, उसे विभाग ने लगभग 7 लाख 95 हजार रुपये में खरीदा।
मंत्री ने मांगा जवाब
घोटाले की गंभीरता को देखते हुए आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने विभागीय प्रमुख सचिव से 7 दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है। आदेश में उल्लेख किया गया है कि विभाग में बाजार दर से कई गुना अधिक कीमत पर सामान खरीदे जाने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं।
पहले भी उठ चुके हैं सवाल
सूत्रों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब विभाग की खरीद प्रक्रिया पर सवाल खड़े हुए हों। इससे पहले भी महंगे दामों पर सामान खरीदे जाने की शिकायतें सामने आती रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर जमकर सवाल उठे, जिससे विवाद और गहराता गया।
रायपुर की ‘प्रयास संस्था’ के तहत खरीदी
जानकारी के मुताबिक, रायपुर जिले में संचालित प्रयास संस्था के तहत खरीदी गई रोटी मेकर मशीन को लेकर भी गड़बड़ी की लिखित शिकायत कलेक्टर स्तर पर दर्ज हुई है। अब जांच रिपोर्ट से साफ होगा कि यह खरीद घोटाला कितना बड़ा है और जिम्मेदार कौन हैं।
