रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर लगातार बढ़ रहे हादसों और ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए बड़ा बदलाव किया गया है। 22 सितंबर से इस मार्ग के मध्य हिस्से को वन-वे घोषित कर दिया गया है। यानी अब वाहनों की आवाजाही सिर्फ एक दिशा से होगी। नियम तोड़ने वालों पर ₹2500 का जुर्माना लगेगा।
हादसे और जाम से मिली सीख
पिछले 20 महीनों में माना और तेलीबांधा थाना क्षेत्र के इस हिस्से में 55 सड़क दुर्घटनाएँ हुईं, जिनमें 16 लोगों की जान गई और 59 घायल हुए। वहीं, आसपास के फार्महाउस और होटलों में होने वाले शादी-ब्याह और अन्य आयोजनों के दौरान भी सड़क पर भारी जाम की स्थिति बन जाती थी। एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को अक्सर परेशानी झेलनी पड़ती थी।
कलेक्टर की बैठक में हुआ फैसला
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया। इसके बाद नगर निगम, परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने स्थल निरीक्षण किया। तय किया गया है कि मध्य मार्ग में प्रवेश करने वालों पर ‘रॉन्ग वे डिटेक्शन कैमरा’ से नजर रखी जाएगी और ई-चालान जारी किया जाएगा।
सर्विस रोड बनेगा विकल्प
नए नियम के तहत एयरपोर्ट की ओर से आने वाले वाहन अब दोनों तरफ की सर्विस रोड का इस्तेमाल कर पाएंगे। पूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की व्यवस्था की गई है। यह वन-वे नियम श्रीराम मंदिर से लेकर नवा रायपुर एयरपोर्ट प्रवेश तक लागू रहेगा।
