Chhattisgarh

राजधानी रायपुर को मेट्रो सिटी बनाने की तैयारी तेज, सीएम साय ने तय की विकास की स्पष्ट दिशा

राजधानी रायपुर को मेट्रो सिटी बनाने की तैयारी तेज, सीएम साय ने तय की विकास की स्पष्ट दिशा

रायपुर।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को आधुनिक मेट्रो शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम बढ़ाया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पष्ट किया है कि रायपुर के विकास में वित्तीय संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और जन अपेक्षाओं के अनुरूप शहर को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने रायपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों के समग्र विकास को लेकर विभागवार योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को स्पष्ट रोडमैप के साथ काम करने के निर्देश दिए।

तेजी से बढ़ते शहर के लिए दीर्घकालिक प्लान जरूरी

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि शहरीकरण के बढ़ते दबाव के चलते रायपुर में यातायात, आवास, जल आपूर्ति और नागरिक सेवाओं पर लगातार दबाव बढ़ रहा है। ऐसे में अल्पकालिक नहीं बल्कि दीर्घकालिक और व्यावहारिक योजनाओं के जरिए शहर की जरूरतों को आने वाले दशकों तक पूरा करना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि नगरीय निकायों को पहले की तुलना में ढाई गुना अधिक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे विकास कार्यों की गुणवत्ता और गति दोनों में सुधार होगा।

🤝 रेलवे, निगम और PWD को साथ चलने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि रायपुर का समग्र विकास तभी संभव है जब नगर निगम, रेलवे और लोक निर्माण विभाग आपसी तालमेल के साथ योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता के साथ योजनाओं में शामिल करने के निर्देश भी दिए गए।

ड्रेनेज, यातायात और स्वास्थ्य पर विशेष फोकस

बैठक में शहर की कई अहम समस्याओं पर गहन चर्चा हुई, जिनमें शामिल हैं—

  • ड्रेनेज सिस्टम की स्थिति
  • प्रमुख चौक-चौराहों पर अतिक्रमण
  • निगम के व्यवसायिक परिसरों में खाली दुकानों का पुनः उपयोग
  • स्वास्थ्य अधोसंरचना का सुदृढ़ीकरण
  • मेकाहारा मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं का विस्तार

इसके साथ ही स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति, सीवरेज नेटवर्क, खेल मैदानों के संरक्षण और झुग्गी पुनर्विकास योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

भविष्य की जरूरतों को देखते हुए बड़े प्रोजेक्ट्स

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अंडरग्राउंड विद्युत लाइनें, नए सड़क मार्ग, फ्लाईओवर, सार्वजनिक भवन और स्टेडियम निर्माण जैसे प्रस्तावों पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए। सभी विभागों से कहा गया कि बुनियादी ढांचे से जुड़े प्रस्ताव शीघ्र मुख्य सचिव कार्यालय को भेजे जाएं, ताकि समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।

बैठक में रहे ये प्रमुख चेहरे

बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, कौशल उन्नयन मंत्री खुशवंत साहेब, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायकगण, रायपुर महापौर मीनल चौबे, मुख्य सचिव विकास शील सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *