Chhattisgarh

रायपुर में दिल दहला देने वाली घटना : आवारा कुत्तों ने 2 साल की बच्ची को नोचा, हालत नाजुक

रायपुर में दिल दहला देने वाली घटना : आवारा कुत्तों ने 2 साल की बच्ची को नोचा, हालत नाजुक

रायपुर। राजधानी रायपुर के बीरगांव इलाके में आवारा कुत्तों के हमले का खौफनाक मामला सामने आया है। गाजी नगर वार्ड क्रमांक 29 में रविवार को आधा दर्जन कुत्तों ने 2 साल की मासूम अनाया पर हमला कर दिया। बच्ची घर के बाहर गली में खेल रही थी, तभी कुत्तों ने उसे घेरकर सिर, गाल और हाथों पर बुरी तरह काट लिया। गंभीर रूप से घायल मासूम को स्थानीय लोगों ने बचाकर तुरंत डीकेएस अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

सिर की दो जगह सर्जरी की तैयारी

बच्ची के सिर से मांस का हिस्सा निकल गया है और उसे गहरे घाव आए हैं। डॉक्टरों की टीम फिलहाल इलाज में जुटी है और सिर की दो जगह सर्जरी करने की तैयारी चल रही है। बच्ची के पिता गुलाम मुस्तफा, जो ऑटो चालक हैं, घटना के बाद सदमे में हैं।

बीरगांव में कुत्तों का आतंक

स्थानीय लोगों का कहना है कि बीरगांव में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रात में सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है। कुत्ते अक्सर लोगों का पीछा करते और झुंड बनाकर हमला कर देते हैं। प्रतिदिन 10 से 15 लोग इनके शिकार बन रहे हैं।

व्यवस्था पर सवाल

लोगों का कहना है कि नगर निगम के पास कुत्तों को पकड़ने या उनकी नसबंदी करने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। साथ ही, सरकारी अस्पतालों में एंटी-रेबीज़ इंजेक्शन की कमी से पीड़ितों को और परेशानी झेलनी पड़ रही है।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *