Chhattisgarh

रायपुर में ‘न्यूड पार्टी’ का पोस्ट वायरल, कांग्रेस ने BJP सरकार पर कसा तंज

रायपुर में ‘न्यूड पार्टी’ का पोस्ट वायरल, कांग्रेस ने BJP सरकार पर कसा तंज

Raipur News : राजधानी रायपुर में 21 सितंबर को कथित न्यूड पार्टी का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसके बाद राजनीतिक बयानबाज़ी भी शुरू हो गई है.

छत्तीसगढ़। रायपुर में एक क्लब से जुड़ा कथित न्यूड पार्टी आयोजन का पोस्टर शुक्रवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. वायरल पोस्टर में दावा किया गया कि इस पार्टी में शामिल होने के इच्छुक लोग दिए गए नंबर (9202495768) पर मैसेज भेजकर बुकिंग करा सकते हैं.

कांग्रेस का BJP सरकार पर हमला

पोस्टर सामने आने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को कठघरे में खड़ा किया. कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि इस तरह के आयोजन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं और यह “बेशर्म भाजपा का बेशर्मी का प्रदर्शन” है.

डिप्टी CM का बयान

इस मामले पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि, “मेरे संज्ञान में यह मामला नहीं है, लेकिन इस तरह के आयोजन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।”

पुलिस-प्रशासन चुप

हालांकि, अभी तक पुलिस और प्रशासन की ओर से इस वायरल पोस्ट पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह मामला लोगों के बीच खूब चर्चा का विषय बना हुआ है.


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *