आरोपी के पास से बरामद हुआ नकली आईडी कार्ड, कई धाराओं में मामला दर्ज
रायपुर। राजधानी पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) अधिकारी बताकर लोगों को गुमराह कर रहा था। आरोपी के पास से फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद किया गया है। पूरा मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।
वाहन चेकिंग के दौरान खुला राज
आमानाका पुलिस देर रात चंदनडीह चौक, नंदनवन जीई रोड के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक्टिवा (MP04YJ1386) को रोकने पर युवक ने अपना नाम विशाल कुमार बताया। पूछताछ में उसने खुद को IB अधिकारी बताकर चालान से बचने की कोशिश की और एक आईबी का आईडी कार्ड दिखाया। पुलिस को कार्ड संदिग्ध लगा, जिसे जांच में फर्जी पाया गया।
लोगों पर रौब जमाने करता था इस्तेमाल
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नकली आईडी कार्ड का उपयोग कर लोगों पर धौंस जमाता था और खुद को सरकारी अधिकारी बताकर फायदा उठाने की कोशिश करता था। फिलहाल यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी किसी गिरोह से जुड़ा है या नहीं।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
आमानाका पुलिस ने आरोपी विशाल कुमार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 286/25 दर्ज किया है। उस पर धारा 319(2), 336(3), 340(2) BNS और 184 MV Act के तहत कार्रवाई की गई है।
