रायपुर। राजधानी रायपुर में सट्टा और अवैध शराब के कारोबार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। गांधी नगर इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से ₹1 लाख 21 हजार से अधिक नगद, सट्टा सामग्री और भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है। कार्रवाई के दौरान शहर के चर्चित सट्टा खाईवालों और शराब सप्लायरों के नाम भी सामने आए हैं।
गांधी नगर बना था सट्टे का अड्डा
शनिवार शाम सिटी कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक प्रवीण प्रधान को मुखबिर से सूचना मिली कि गांधी नगर में रवि साहू के घर के सामने सट्टा खिलाया जा रहा है और साथ ही अवैध शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही सट्टा खेलने वाले लोग फरार हो गए, हालांकि पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को मौके से पकड़ लिया।
तलाशी में मिला कैश, सट्टा पट्टी और शराब
आरोपियों की तलाशी लेने पर पुलिस ने 28 पन्ना सट्टा पट्टी, कार्बन पेपर, पेन और ₹1,21,050 नगद जब्त किए। इसके साथ ही एक स्टील पेटी से 90 पौव्वा गोवा स्पेशल व्हिस्की (लगभग 16 लीटर) बरामद की गई। पुलिस को जांच के दौरान ₹2 लाख की एक बैंक जमा पर्ची भी मिली है, जिस पर ‘आशा साहू’ का नाम दर्ज है। इस एंगल पर भी पुलिस जांच कर रही है।
मुख्य खाईवाल रवि साहू का नाम उजागर
गिरफ्तार मुख्य आरोपी मोहम्मद रफीक खान ने पूछताछ में अहम खुलासे किए। उसने बताया कि वह और उसके साथी गांधी नगर निवासी रवि साहू के लिए काम करते थे, जो सट्टे का मुख्य खाईवाल है। रवि साहू ही उन्हें अवैध शराब उपलब्ध कराता था और पूरे नेटवर्क का संचालन करता था।
सिंडिकेट में कई और चेहरे शामिल
पुलिस जांच में सट्टा और शराब नेटवर्क से जुड़े कई अन्य नाम भी सामने आए हैं—
- शराब सप्लाई: नरेश तांडी
- सट्टा लिखने का काम: राकेश तनेजा, शिव, जेसर तांडी और श्याम तांडी
- पेमेंट और रकम वितरण: नितिन, नाना उर्फ सिंधी, रिंग राज और लैंडी उर्फ संजय जुल्फेकर
फिलहाल पुलिस पूरे सिंडिकेट की कड़ियां जोड़ते हुए फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
