Chhattisgarh

रायपुर एयरपोर्ट पर ठप हुई विमान सेवा : तकनीकी खराबी और कम विजिबिलिटी से कैंसिल हुई कई फ्लाइट्स, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

रायपुर एयरपोर्ट पर ठप हुई विमान सेवा : तकनीकी खराबी और कम विजिबिलिटी से कैंसिल हुई कई फ्लाइट्स, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

रायपुर। राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मंगलवार रात गिरी बिजली से एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के तकनीकी उपकरण खराब हो गए। इसके चलते बुधवार सुबह कई फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा। विजिबिलिटी भी कम होने से स्थिति और बिगड़ गई। इससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

मरम्मत जारी, सुबह 10 बजे तक सामान्य होने की उम्मीद

एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, तकनीकी उपकरणों की मरम्मत का काम जारी है और सुबह 10 बजे के बाद विमानों का संचालन सामान्य होने की संभावना है। टेक ऑफ में फिलहाल दिक्कत नहीं है, लेकिन लैंडिंग का अंतिम निर्णय पायलट की अनुमति पर निर्भर होगा।

यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

सुबह की छह फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं, जबकि मंगलवार को पांच फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया था। इंदौर जाने वाले यात्रियों ने बताया कि फ्लाइट रद्द होने से उन्हें भोपाल के रास्ते सड़क मार्ग से इंदौर पहुंचना पड़ेगा।

किन फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया

मंगलवार को हैदराबाद और कोलकाता से रायपुर आने वाली फ्लाइट्स को भुवनेश्वर, दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट को भोपाल, मुंबई से रायपुर की फ्लाइट को नागपुर और पुणे से रायपुर आ रही फ्लाइट को अन्य एयरपोर्ट डायवर्ट करना पड़ा।

सीएम का कार्यक्रम भी प्रभावित

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज जगदलपुर जाने का कार्यक्रम है, लेकिन इस पर अंतिम फैसला भी सुबह 10 बजे के बाद ही लिया जाएगा।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *