रायपुर।
छत्तीसगढ़ के ऑटोमोबाइल बाजार के लिए बड़ी खुशखबरी है। राडा (Raipur Automobile Dealers Association) द्वारा आयोजित 9वां राडा ऑटो एक्सपो–2026 आगामी 20 जनवरी से 5 फरवरी 2026 तक रायपुर में आयोजित किया जाएगा। एक्सपो के दौरान राज्य सरकार द्वारा वाहनों पर रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी, जिससे वाहन खरीदारों को सीधा लाभ मिलेगा।
राडा के अध्यक्ष रविंद्र भसीन ने एक्सपो की तारीखों की घोषणा करते हुए इस अहम फैसले के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप के इस निर्णय से ऑटोमोबाइल उद्योग को नई ऊर्जा मिलेगी और आम लोगों के लिए वाहन खरीदना आसान होगा।
ऑटो सेक्टर और अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल
राडा के वरिष्ठ पदाधिकारियों कैलाश खेमानी, विवेक अग्रवाल और मुकेश सिंघानिया ने कहा कि यह ऑटो एक्सपो राज्य में व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को गति देने में अहम भूमिका निभाएगा। वहीं संगठन के पूर्व अध्यक्षों और वरिष्ठ सदस्यों ने उम्मीद जताई कि इस बार भी बिक्री और राजस्व के नए रिकॉर्ड बनेंगे।
पिछले ऑटो एक्सपो का जिक्र करते हुए राडा पदाधिकारियों ने बताया कि उस दौरान 29 हजार से अधिक वाहनों की बिक्री हुई थी और सरकार को 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का जीएसटी राजस्व प्राप्त हुआ था। इस बार 50% रोड टैक्स छूट के कारण आंकड़े और बेहतर होने की संभावना है।
ग्राहकों के लिए खास आकर्षण
राडा ऑटो एक्सपो–2026 में देश-विदेश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों के नए मॉडल, इलेक्ट्रिक वाहन और अत्याधुनिक तकनीक से लैस गाड़ियां प्रदर्शित की जाएंगी। साथ ही एक ही स्थान पर फाइनेंस, इंश्योरेंस और ऑन-द-स्पॉट बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
राडा की अपील
राडा परिवार ने रायपुर सहित पूरे प्रदेश के लोगों से अपील की है कि वे इस भव्य ऑटो एक्सपो में शामिल होकर सरकार द्वारा दी जा रही ऐतिहासिक रोड टैक्स छूट का अधिकतम लाभ उठाएं।
