सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में बच्चों से करेंगे ‘दिल की बात’, राज्योत्सव 2025 का करेंगे शुभारंभ
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को रायपुर पहुंचे। एक दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री आज यहां कई ऐतिहासिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा पर निर्मित नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे, वहीं राज्योत्सव 2025 का भी शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी सत्य साईं संजीवनी अस्पताल पहुंचकर हृदय रोग से स्वस्थ हुए 2,500 बच्चों से ‘दिल की बात’ करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने रायपुर पहुंचने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने लिखा —
“छत्तीसगढ़ के अपने सभी भाई-बहनों को राज्य के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ की अनेकानेक शुभकामनाएं। प्रकृति और संस्कृति को समर्पित यह प्रदेश आज प्रगति के नित-नए मानदंड गढ़ने में जुटा है। कभी नक्सलवाद से प्रभावित रहे यहां के कई इलाके आज विकास की प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। मुझे भरोसा है कि यहां के मेहनती और हुनरमंद लोगों की लगन और उद्यम से हमारा यह राज्य विकसित भारत के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।”
पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 7:35 बजे दिल्ली से भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से रवाना हुए और 9:40 बजे रायपुर पहुंचे। वहां से वे सड़क मार्ग से नवा रायपुर पहुंचे।
- सुबह 10 बजे: सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में “दिल की बात” कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां हृदय रोग का सफल ऑपरेशन करा चुके बच्चों और उनके परिजनों से संवाद करेंगे।
- इसके बाद वे ब्रह्माकुमारी भवन (शांति शिखर) का उद्घाटन करेंगे।
- नए विधानसभा भवन में पहुंचकर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और भवन का उद्घाटन करेंगे।
- दोपहर में प्रधानमंत्री आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन कर उसका भ्रमण करेंगे।
- शाम को वे राज्योत्सव 2025 का शुभारंभ करेंगे, जो नवा रायपुर के राज्योत्सव मैदान में भव्य रूप से आयोजित किया गया है।
- शाम 4:20 बजे रायपुर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन
छत्तीसगढ़ राज्य के लिए आज का दिन ऐतिहासिक महत्व रखता है। वर्ष 2000 में इसी दिन यह राज्य मध्यप्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आया था। इस वर्ष राज्य अपनी स्वर्ण जयंती के आधे पड़ाव यानी 25 वर्ष पूरे कर रहा है। राज्योत्सव के मौके पर नवा रायपुर में पांच दिनों तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें बॉलीवुड और स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से उत्सव का माहौल बनाएंगे।
