National

संसद भवन की सुरक्षा में सेंध: दीवार फांदकर परिसर में कूदा शख्स, CISF ने दबोचा

संसद भवन की सुरक्षा में सेंध: दीवार फांदकर परिसर में कूदा शख्स, CISF ने दबोचा

नई दिल्ली। संसद भवन की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में है। शुक्रवार को एक अज्ञात शख्स ने संसद भवन की दीवार फांदकर परिसर में प्रवेश कर लिया। वहां तैनात CISF जवानों ने उसे तुरंत काबू में कर लिया, लेकिन घटना ने संसद सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता पर फिर से बहस छेड़ दी है।

कैसे हुई घटना?

  • प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आरोपी एक पेड़ पर चढ़कर संसद भवन की दीवार तक पहुंचा और उसके बाद परिसर में कूद गया।
  • CISF कर्मियों ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया और पूछताछ शुरू कर दी।
  • फिलहाल आरोपी की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।

दिल्ली पुलिस को सौंपा जाएगा आरोपी

संसद सुरक्षा में लगे CISF अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।

  • CISF आरोपी को जल्द ही दिल्ली पुलिस के हवाले करेगी।
  • पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी मीडिया के जरिए मिली है और अब मामले की जांच की जाएगी।

संसद सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

यह कोई पहला मामला नहीं है जब संसद भवन की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए हों।

  • 13 दिसंबर 2023 को भी कुछ युवकों ने संसद भवन में घुसपैठ की थी।
  • उस घटना के बाद संसद की सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF को सौंपी गई थी।
  • इसके बावजूद फिर से सेंध लगना सुरक्षा इंतजामों पर बड़ा सवाल है।

About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *