Chhattisgarh

Nude Party: रायपुर में न्यूड पार्टी विवाद के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देर रात होटल-रेस्टोरेंट पर छापे

Nude Party: रायपुर में न्यूड पार्टी विवाद के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देर रात होटल-रेस्टोरेंट पर छापे

Raipur Nude Party: नियमों की अनदेखी पर क्लब, ढाबा, रेस्टोरेंट और होटलों पर गिरी गाज, लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी आयोजन को लेकर मची हलचल के बाद पुलिस ने देर रात कई होटलों, क्लबों और रेस्टोरेंट्स पर बड़ी कार्रवाई की। सोमवार रात शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 15 से अधिक टीमों ने छापेमारी कर आकस्मिक चेकिंग की। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लखन पटले के नेतृत्व में थाना स्टाफ और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट द्वारा की गई।

न्यूड पार्टी विवाद के बीच पुलिस का एक्शन

पुलिस जांच में पाया गया कि हायपर क्लब तेलीबांधा, जोक पब शीतल इंटरनेशनल तेलीबांधा, मोका बार एंड रेस्टोरेंट, होटल क्लोरेंस, सिमर्स बार, आई.पी. क्लब नवा रायपुर और पियानो क्लब शैमरॉक जॉर्डन निर्धारित समयावधि के बाद भी खुले थे। इन जगहों पर ग्राहकों को अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी।

इन सभी संस्थानों के खिलाफ पंचनामा तैयार कर उनकी आबकारी अनुज्ञप्ति निरस्त करने के लिए कलेक्टर रायपुर को पत्राचार किया गया है।

देर रात तक खुले मिले होटल और ढाबे

इसके अलावा एम.पी. किचन (जोरा तेलीबांधा), शेफ किचन (मरीन ड्राइव), श्नो बेरी आईलैंड (मरीन ड्राइव), कैफे केपवाईस (मरीन ड्राइव), ढाबा शाबा (विधानसभा), प्रिंस ढाबा (विधानसभा) और राजू ढाबा (विधानसभा) में भी नियमों का उल्लंघन पाया गया। सभी संचालकों और मैनेजरों पर कार्रवाई की गई है।

कलेक्टर ने लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की

इन प्रतिष्ठानों का अनुज्ञप्ति और गुमास्ता निरस्त करने के लिए नगर निगम आयुक्त को पत्राचार किया गया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि भविष्य में भी इस तरह की आकस्मिक जांच जारी रहेगी।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *