रायपुर। बिहार विधानसभा चुनाव के ताजा रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि शुरुआती अनुमान के मुताबिक एनडीए आराम से बहुमत हासिल करता दिख रहा है। उन्होंने दावा किया कि “एनडीए 150 से ज्यादा सीटें पार करेगा और बिहार में स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगा। बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास और स्थिरता को चुना है।”
“कांग्रेस को खुद पर नजर डालने की जरूरत” – विजय शर्मा
ईवीएम पर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व हर बार हार की जिम्मेदारी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर डाल देता है।
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी प्रभावी नेतृत्व देने में नाकाम रहे हैं। कांग्रेस को हर बार बहाना ढूंढने की बजाय आत्म-मंथन करना चाहिए।”
भूपेश बघेल पर तीखा हमला
बिहार चुनाव में भूपेश बघेल को सीनियर ऑब्जर्वर बनाए जाने पर विजय शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि पहले उन्हें अपने “बोलने के अंदाज” में सुधार करना चाहिए।
उन्होंने कहा, “वह बड़े नेता हैं, लेकिन प्रभावी बनने के लिए उन्हें खुद में बदलाव लाना होगा। उनका रवैया ऐसा है जैसे लाठी लेकर सबको भैंस समझते हों। कांग्रेस के नेतृत्व में ताकत ही नहीं बची है।”
पैतृक संपत्ति अटैचमेंट विवाद पर बयान
पूर्व मुख्यमंत्री बघेल की पैतृक संपत्ति को ईडी द्वारा अस्थायी रूप से कुर्क किए जाने पर उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि इस मामले की वास्तविक जानकारी ईडी ही दे सकती है।
उन्होंने कहा, “ईडी किसी की पैतृक जमीन का एक इंच भी अटैच नहीं कर सकती। उन्होंने जो कार्रवाई की है, उसका पूरा ब्योरा ईडी अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक कर चुकी है।”
धान खरीदी को लेकर सरकार की तैयारी पूरी
15 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी को लेकर विजय शर्मा ने बताया कि सरकार किसानों के लिए तैयार है।
इस बार प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा।
करणी सेना द्वारा रायपुर पुलिस को धमकी पर प्रतिक्रिया
करणी सेना के कुछ लोगों द्वारा पुलिस को धमकी देने के मामले पर उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि पूरा समाज पवित्र है और अपराधियों का समर्थन नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा, “अपराधियों के बचाव में कोई संगठन आगे आए, तो वह संगठन नहीं, गिरोह कहलाता है। पुलिस को धमकी देना गंभीर अपराध है और इस पर सख्त कार्रवाई होगी।”
छत्तीसगढ़ में पहली बार DGP कॉन्फ्रेंस
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि 28 से 30 नवंबर तक रायपुर में DGP कॉन्फ्रेंस आयोजित होगा।
इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।
उन्होंने कहा, “यह पहली बार है जब इतनी बड़ी राष्ट्रीय सुरक्षा समीक्षा बैठक छत्तीसगढ़ में होने जा रही है। उम्मीद है कि यह सम्मेलन कई महत्वपूर्ण परिणाम लेकर आएगा.”
