ओपनिंग शो में DDLJ और Mohabbatein
रायपुर।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अब एंटरटेनमेंट के मामले में भी मेट्रो सिटी कल्चर की ओर बढ़ रही है। नया रायपुर के सेंध लेक ग्राउंड में पहली बार ड्राइव-इन मूवी थिएटर की शुरुआत होने जा रही है, जहां दर्शक अपनी कार में बैठकर खुले आसमान के नीचे फिल्में देख सकेंगे।
इस अनोखे कॉन्सेप्ट की शुरुआत रविवार 21 दिसंबर से होगी। पहले दिन बॉलीवुड की सुपरहिट और आइकॉनिक फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की स्क्रीनिंग शाम 5:45 बजे से की जाएगी। खास बात यह है कि यह फिल्म अपनी रिलीज के 30 साल पूरे कर रही है। वहीं रात 10:25 बजे से सिल्वर जुबली मना रही फिल्म ‘मोहब्बतें’ दिखाई जाएगी।
🎥 टेक्नोलॉजी और अनुभव, दोनों में नया एहसास
ड्राइव-इन मूवी शो के लिए विशाल LED स्क्रीन लगाई गई है। फिल्म का ऑडियो दर्शकों को FM रेडियो ट्रांसमिशन के जरिए सीधे उनकी कार के साउंड सिस्टम पर सुनाई देगा। इसके अलावा ओपन विंडो के जरिए फ्लोर साउंड का विकल्प भी रहेगा, जिससे सिनेमाई अनुभव और बेहतर हो सके।
आयोजकों के मुताबिक यह डबल ऑडियो सिस्टम देश के चुनिंदा ड्राइव-इन मॉडल्स में से एक है, जो दर्शकों को बिल्कुल नया अनुभव देगा।
🍿 कार में बैठे-बैठे फूड और ड्रिंक्स का मजा
ड्राइव-इन सिनेमा में सिर्फ फिल्में ही नहीं, बल्कि लाइव फूड एक्सपीरियंस भी मिलेगा। दर्शक अपनी कार में बैठे-बैठे चाइनीज और कॉन्टिनेंटल व्यंजन, साथ ही हॉट-कोल्ड ड्रिंक्स का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके लिए खास मेन्यू तैयार किया गया है।
🎟️ टिकटिंग, एंट्री और सुरक्षा व्यवस्था
टिकटिंग की जिम्मेदारी रायपुर के ही प्लेटफॉर्म Find Your Wibe को दी गई है। टिकट प्रति कार तय किए गए हैं, जिसमें यात्रियों की संख्या की कोई सीमा नहीं होगी। ऑन-द-स्पॉट टिकट लेने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
आयोजकों ने बताया कि प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग रास्तों की व्यवस्था की गई है। शो के दौरान पारिवारिक माहौल बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। नशे की हालत में प्रवेश और बाहर से खाने-पीने की चीजें लाने पर रोक रहेगी।
🎬 वीकेंड्स पर जारी रहेगा सिलसिला
आयोजन से जुड़े लोगों के अनुसार, यह सिर्फ शुरुआत है। आने वाले समय में हर वीकेंड और खास मौकों पर ड्राइव-इन मूवी शो आयोजित किए जाएंगे। फैमिली और दोस्तों के लिए यह नया एंटरटेनमेंट स्पॉट बनने जा रहा है।
