Chhattisgarh

रायपुर में विवाहिता ने वीडियो बनाकर की आत्महत्या, पति और ससुराल पर लगाए गंभीर आरोप

रायपुर में विवाहिता ने वीडियो बनाकर की आत्महत्या, पति और ससुराल पर लगाए गंभीर आरोप

रायपुर। राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ विवाह के महज़ 10 महीने बाद एक युवा महिला ने आत्महत्या कर ली। अपनी जान देने से ठीक पहले महिला ने एक वीडियो रिकॉर्ड कर अपने पति, सास, ससुर और देवर को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के लिए जिम्मेदार ठहराया।

मृतका की पहचान मंजूषा गोस्वामी के रूप में हुई है। उसकी शादी 16 जनवरी 2025 को आशीष गोस्वामी से हुई थी। 21 अक्टूबर 2025 को उसने ससुराल स्थित अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।


आत्महत्या से पहले छोड़ा भावुक वीडियो मैसेज

लगभग 1 मिनट 10 सेकंड के इस वीडियो में मंजूषा ने कहा कि:

  • उसे शादी के बाद से लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।
  • उसके पति ने दो बार उस पर हाथ उठाया और सास-ससुर पति का ही पक्ष लेते रहे।
  • वीडियो में उसने कहा, “शादी के दस महीने में एक भी दिन सुकून से नहीं गुज़रा। मैं थक चुकी हूं, अब जीना नहीं चाहती। मेरे पति, सास, ससुर और देवर मेरी मौत के ज़िम्मेदार हैं।”

वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद मंजूषा ने पहले अपनी कलाई की नस काटी और फिर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी लगा ली।


पिता ने वीडियो के आधार पर दर्ज कराई FIR

घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के पिता ने पुलिस को पूरा वीडियो सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


परिवार में पसरा मातम, गांव में स्तब्धता

महिला घर की सबसे बड़ी बेटी थी और पिता परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य हैं। इस घटना के बाद परिवार सहित आसपास के लोगों में शोक और आक्रोश का माहौल है।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *