बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रविवार देर रात बड़ा रेल हादसा हुआ। लालखदान स्टेशन के पास मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन आपस में टकरा गईं, जिससे कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा गटोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच, बिलासपुर से करीब 5 किलोमीटर दूर हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए। आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में मदद की।
रेलवे रेस्क्यू टीम, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। सभी घायलों को बिलासपुर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है। कई ट्रेनों को बीच रास्ते में रोक दिया गया या डायवर्ट कर दिया गया है। वरिष्ठ रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं और जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, सिग्नल या कम्युनिकेशन की गलती इस भीषण दुर्घटना का कारण मानी जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।
