Chhattisgarh

बीजापुर में बड़ा एनकाउंटर: 12 माओवादी ढेर, DRG के 3 जवान शहीद; भारी मात्रा में हथियार बरामद

बीजापुर में बड़ा एनकाउंटर: 12 माओवादी ढेर, DRG के 3 जवान शहीद; भारी मात्रा में हथियार बरामद

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच बुधवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने बड़ा सफल ऑपरेशन किया है। अब तक 12 माओवादी कैडरों के शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं इस मुठभेड़ में बीजापुर DRG के 3 जवान शहीद हो गए, जबकि दो जवान घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वे खतरे से बाहर बताए गए हैं।

भारी संख्या में हथियार मिले

मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। इनमें—

  • LMG मशीन गन
  • SLR राइफलें
  • INSAS राइफलें
  • .303 राइफलें
    शामिल हैं। यह माओवादी संगठन को बड़ा नुकसान माना जा रहा है।

शहादत देने वाले जवान

मुठभेड़ में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों की पहचान इस प्रकार है—

  1. प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी, DRG बीजापुर
  2. आरक्षक दुकारू गोंडे, DRG बीजापुर
  3. जवान रमेश सोड़ी, DRG बीजापुर

ऑपरेशन क्षेत्र में कॉर्डनिंग जारी

घटना के बाद पूरे इलाके को कॉर्डन कर सर्च ऑपरेशन जारी है। अतिरिक्त रीइन्फोर्समेंट टीमें भी भेजी गई हैं, ताकि जंगल के भीतर छिपे संभावित माओवादी दस्तों की तलाश की जा सके। सुरक्षा बलों की संख्या पर्याप्त बताई जा रही है और पूरी सावधानी के साथ क्षेत्र की सघन तलाशी ली जा रही है।

विस्तृत जानकारी बाद में जारी होगी

अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन जारी है और पूरी स्थिति नियंत्रण में है। जैसे ही ऑपरेशन समाप्त होगा, विस्तृत विवरण आधिकारिक रूप से जारी किया जाएगा।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *