Chhattisgarh

रायपुर में ड्रग्स सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई ACCU और पुरानी बस्ती थाना की संयुक्त टीम ने 5 और आरोपी पकड़े, अब तक 22 की गिरफ्तारी

रायपुर में ड्रग्स सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई ACCU और पुरानी बस्ती थाना की संयुक्त टीम ने 5 और आरोपी पकड़े, अब तक 22 की गिरफ्तारी

ड्रग्स पार्टी वीडियो से खुली बड़ी साजिश

राजधानी रायपुर में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज हो गया है। बुधवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो युवतियां भी शामिल हैं। ये कार्रवाई हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो के बाद हुई, जिसमें कुछ युवक ड्रग्स पार्टी करते नजर आए थे।

संगठित गिरोह से जुड़ी थी सप्लाई

पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान से मंगाई गई ड्रग्स को रायपुर और आसपास के इलाकों में सप्लाई कर रहे थे। अब तक इस गिरोह से करीब ₹1 करोड़ मूल्य की हेरोइन बरामद की गई है। आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने 200 से ज्यादा लोगों को ड्रग्स बेची है।

अब तक 22 आरोपी पुलिस के शिकंजे में

वीडियो और जांच के आधार पर पुलिस ने अब तक 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालिया गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में जुटी है ताकि नेटवर्क के बाकी सदस्यों तक पहुंचा जा सके।

NCB, ATS और IB भी जांच में शामिल

मामले की गंभीरता देखते हुए अब इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) भी जांच में सक्रिय हो गए हैं। IB की टीम मुख्य आरोपी से पूछताछ कर चुकी है और जांच का दायरा और बढ़ाया जा रहा है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द और गिरफ्तारियां होंगी।

About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *