कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रविवार सुबह एक सराफा कारोबारी के साथ बड़ी उठाईगिरी की वारदात सामने आई है। जगदलपुर से रायपुर जा रहे व्यापारी के कैश से भरे थैले पर बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया। चोरी की रकम करीब 29 लाख रुपए बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस जांच में जुट गई है।
बस से उतरते ही चोरों ने साधा निशाना
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सराफा व्यापारी जगदलपुर का निवासी है और मनीष ट्रैवल्स की बस से नकद राशि लेकर रायपुर जा रहा था। बस जब कांकेर थाना क्षेत्र के माकड़ी ढाबा के पास रुकी, तब व्यापारी थैला सीट पर रखकर बाथरूम गया। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर अज्ञात चोर कैश से भरा थैला लेकर फरार हो गया।
लौटकर देखा तो गायब था थैला
जब व्यापारी बाथरूम से वापस लौटा, तो सीट पर रखा थैला गायब मिला। इसके बाद उसने तुरंत बस स्टाफ को सूचना दी और कांकेर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी
सूचना मिलते ही कांकेर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के ढाबों, बस स्टॉप और सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस को आशंका है कि घटना में पेशेवर गिरोह शामिल हो सकता है, जो पहले से ही यात्रियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए था।
व्यापारियों के लिए अलर्ट
पुलिस ने व्यापारियों और यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान बड़ी नकदी साथ रखने से बचें और किसी भी हाल में बैग या थैला अकेला न छोड़ें।
फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ा रही है।
