Chhattisgarh

रायपुर में सर्राफा कारोबारी से फिल्मी अंदाज़ में लूट — बेहोश कर बांधे हाथ-पैर, 86 किलो चांदी लेकर फरार बदमाश

रायपुर में सर्राफा कारोबारी से फिल्मी अंदाज़ में लूट — बेहोश कर बांधे हाथ-पैर, 86 किलो चांदी लेकर फरार बदमाश

रायपुर। राजधानी में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। शहर के बीचों-बीच सदर बाजार के पीछे स्थित राजधानी पैलेस में शनिवार तड़के बदमाशों ने एक सर्राफा कारोबारी के घर में घुसकर सनसनीखेज लूट को अंजाम दिया। अपराधियों ने व्यापारी को पहले बेहोश किया, फिर हाथ-पैर बांधकर करीब 86 किलो चांदी समेट ले गए। इसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है। हैरानी की बात यह रही कि जाते-जाते लुटेरे CCTV का DVR भी साथ ले गए ताकि कोई सबूत न बचे।


आगरा का कारोबारी, रायपुर में किराए के मकान में रहता था

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित सर्राफा व्यापारी राहुल गोयल मूल रूप से आगरा (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। वह पिछले कुछ समय से रायपुर के सदर बाजार क्षेत्र के पास राजधानी पैलेस में किराए के मकान में रह रहा था। राहुल का सर्राफा कारोबार रायपुर और आगरा, दोनों जगह चलता है और वह अकसर व्यापारिक काम से शहर आता-जाता रहता है।


तड़के पहुंच गए बदमाश, नाम लेकर बुलाया और पिस्टल तान दी

बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब 4 बजे दो नकाबपोश बदमाश राहुल के कमरे पर पहुंचे। पहले उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कारोबारी ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद बदमाशों ने उसका नाम लेकर पुकारा — जैसे ही राहुल ने दरवाजा खोला, बदमाशों ने उस पर पिस्टल तान दी और बेहोशी की दवा सुंघाकर उसे बेहोश कर दिया।


कमरे से समेट ले गए लाखों की चांदी

व्यापारी के बेहोश होते ही बदमाशों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए और कमरे में रखे चांदी के जेवर और बर्तन समेत करीब 86 किलो चांदी लेकर फरार हो गए। पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे कमरे में लगे CCTV सिस्टम का DVR भी निकाल ले गए ताकि पुलिस को कोई सुराग न मिले।


होश आने पर व्यापारी ने पुलिस को दी सूचना

कुछ घंटे बाद जब कारोबारी को होश आया, तो उसने तुरंत सिटी कोतवाली थाना पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

फिलहाल पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगालने के साथ ही बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह मामला पहले से रेकी कर की गई साजिश लग रहा है।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *