रायपुर। आयकर विभाग ने बुधवार सुबह छत्तीसगढ़ समेत तीन राज्यों में समन्वित कार्रवाई करते हुए लोहा और जमीन कारोबार से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर व्यापक छापेमारी शुरू की। यह ऑपरेशन छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्यप्रदेश और ओडिशा में भी चल रहा है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आईटी विभाग ने कुल 24 स्थानों पर एक साथ दबिश दी है। इन ठिकानों में लोहा व्यवसाय से जुड़े प्रतिष्ठान, कार्यालय, गोदाम और जमीन कारोबार करने वालों के आवासीय परिसरों को भी शामिल बताया जा रहा है। टीम द्वारा दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड की गहन जांच की जा रही है।
कार्रवाई की गंभीरता को देखते हुए आयकर विभाग के साथ 100 से अधिक CRPF जवानों को भी तैनात किया गया है, ताकि सुरक्षा और ऑपरेशन के सुचारु संचालन में किसी प्रकार की बाधा न आए।
सूत्रों के मुताबिक, सभी स्थानों पर अभी भी तलाशी और दस्तावेजों की पड़ताल जारी है। विभाग ने फिलहाल आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
