खरोरा। कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए खरोरा के एक युवक ने अपना 25वां जन्मदिन सड़क पर जमकर धूमधाम से मनाया। यह पूरा मामला तिल्दा-खरोरा मार्ग पर खरोरा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर घटित हुआ, जहां आधी रात को बीच सड़क पर आतिशबाजी और हंगामा चलता रहा।
पुलिस-प्रशासन की भूमिका पर सवाल
चौंकाने वाली बात यह है कि जोरदार आतिशबाजी और सड़क पर हो रहे शोर-शराबे के बावजूद न तो पुलिस की नजर इस पर पड़ी और न ही किसी तरह की रोकथाम की गई। इससे खरोरा पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
जिम संचालक युवक का मामला
बताया जा रहा है कि जन्मदिन मनाने वाला युवक जिम संचालक है, जिसने अपने घर और जिम के सामने ही सड़क पर जश्न का आयोजन कर दिया। नियम-कानून को ताक पर रखकर इस तरह खुलेआम सड़क पर बर्थडे पार्टी करना चर्चा का विषय बना हुआ है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
जन्मदिन समारोह का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ऐसे लोगों को किसका संरक्षण प्राप्त है, जो कार्रवाई के बाद भी खुलेआम कानून तोड़ते हुए सड़क पर जश्न मना रहे हैं।
