Chhattisgarh

तेज़ रफ्तार कार बना कहर : बेमेतरा में रईसजादे ने पांच को रौंदा, तीन की मौत; गुस्साए लोगों ने घर घेरा

तेज़ रफ्तार कार बना कहर : बेमेतरा में रईसजादे ने पांच को रौंदा, तीन की मौत; गुस्साए लोगों ने घर घेरा

बेमेतरा (छत्तीसगढ़)। जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे शहर को दहला दिया। कथित रूप से एक बिजनेसमैन के बेटे ने तेज रफ्तार कार से पांच लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद गुस्से से उफना जनसमूह आरोपी के घर पहुंच गया और वहां जमकर विरोध-प्रदर्शन हुआ।

कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी युवक की कार भीड़भाड़ वाले इलाके से गुजरते वक्त अनियंत्रित हो गई और एक के बाद एक कई लोगों को टक्कर मारती चली गई। बताया जा रहा है कि कार ने रास्ते में खड़े पांच वाहनों को भी टक्कर मारी। हादसे के तुरंत बाद घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर हालत के दो घायलों को देर रात रायपुर रेफर किया गया।

भीड़ का फूटा गुस्सा, घर का घेराव

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। भीड़ ने आरोपी के घर को घेरकर नारेबाजी की और कुछ लोगों ने घर तथा वाहन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस बल बुलाया गया। वहीं मृतकों के परिजनों ने रात में ही शवों को सिग्नल चौक पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया।

आज बेमेतरा बंद का ऐलान

स्थानीय व्यापार संगठनों और सामाजिक संगठनों ने इस हादसे के विरोध में सोमवार को बेमेतरा बंद का आह्वान किया है। शहर के प्रमुख बाजार सुबह से ही बंद नज़र आए। प्रशासन ने हालात नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है।

पुलिस ने संभाली स्थिति, जांच जारी

एसएसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “कानून हाथ में लेने वालों पर भी कार्रवाई होगी और दोषी चालक को बख्शा नहीं जाएगा।” प्रशासन ने लोगों से शांति की अपील की है।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *