Chhattisgarh

रायपुर हिट एंड रन मामला: भाजपा विधायक के बेटे पर बाइक सवार को कुचलने का आरोप, युवक गंभीर घायल

रायपुर हिट एंड रन मामला: भाजपा विधायक के बेटे पर बाइक सवार को कुचलने का आरोप, युवक गंभीर घायल

रायपुर।
राजधानी रायपुर में देर रात हुए एक हिट एंड रन मामले ने सनसनी फैला दी है। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में भरतपुर–सोनहत विधायक रेणुका सिंह के बेटे लक्की सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि कार में मौजूद अन्य तीन लोगों की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे अग्रसेन धाम के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि कार में दो युवक और दो युवतियां सवार थे। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त कार लक्की सिंह चला रहे थे। हादसे के बाद कार में सवार तीन अन्य लोग मौके से फरार हो गए, जबकि पुलिस ने मुख्य आरोपी लक्की सिंह को हिरासत में ले लिया।

तेलीबांधा थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के बाद राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है, वहीं स्थानीय लोगों ने सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *