चिरमिरी। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बुधवार को एक बड़े सड़क हादसे में सुरक्षित बच गए। जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चिरमिरी जाते वक्त उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में मंत्री सहित कार में मौजूद जवान पूरी तरह सुरक्षित रहे, जबकि उनकी फॉर्च्यूनर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
छठ घाट के पास हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चिरमिरी के छठ घाट स्थित मंगलम होटल के पास वाहन मोड़ते समय अचानक सामने आए ट्रक से टक्कर हो गई। जोरदार धमाके जैसी आवाज़ से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
राहत की खबर
गनीमत रही कि हादसे में मंत्री जायसवाल और उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी पूरी तरह सुरक्षित रहे। मंत्री ने हादसे के बाद समर्थकों को आश्वस्त किया और अपने निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आगे बढ़ गए। उनकी सलामती की खबर से कार्यकर्ताओं और प्रदेशवासियों ने राहत की सांस ली।
