Chhattisgarh

गर्लफ्रेंड बनी फिल्मी हीरोइन, थाने से ड्रग तस्कर को स्कूटी पर बिठाकर फरार!

गर्लफ्रेंड बनी फिल्मी हीरोइन, थाने से ड्रग तस्कर को स्कूटी पर बिठाकर फरार!

दुर्ग। जिले के मोहन नगर थाने से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। थाने में गिरफ्तार ड्रग तस्कर गुरमीत सिंह को उसकी गर्लफ्रेंड फिल्मी अंदाज़ में स्कूटी पर बिठाकर फरार कर ले गई। घटना कोर्ट में पेशी से ठीक पहले की है और पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रह गए।

पूछताछ के बाद सलाखों के पीछे था गुरमीत

जानकारी के अनुसार, ACCU और दुर्ग पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरमीत सिंह समेत छह आरोपियों को 246 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा था। गुरमीत को इस नेटवर्क का मास्टरमाइंड माना जा रहा था। गिरफ्तारी के बाद उसे मोहन नगर थाने में रखा गया था, जहां से उसे अदालत में पेशी के लिए ले जाया जाना था।

थाने के गेट पर पहुंची ‘हीरोइन’, आरोपी फरार

इसी दौरान गुरमीत की गर्लफ्रेंड स्कूटी लेकर थाने के बाहर पहुंची। मौका देखते ही गुरमीत पुलिस की आंखों के सामने थाने से बाहर निकला और सीधे स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गया। यह पूरा घटनाक्रम कुछ ही मिनटों में हुआ और पुलिसकर्मी हैरान होकर देखते रह गए।

फरारी की जानकारी छिपाने की कोशिश

चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी के भाग जाने की जानकारी न तो FIR में दर्ज की गई और न ही प्रेस नोट में इसका जिक्र किया गया। इससे यह सवाल उठने लगा है कि आखिर पुलिस लापरवाही छुपाने की कोशिश क्यों कर रही है।

अब भी फरार है तस्कर

घटना के बाद से गुरमीत की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारी दावा कर रहे हैं कि उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, लोगों के बीच यह चर्चा है कि जब थाना परिसर से ही अपराधी इतनी आसानी से भाग सकता है, तो आम नागरिक की सुरक्षा कितनी पुख्ता है।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *