रायपुर। हत्या के मामले में सेंट्रल जेल रायपुर में बंद विचाराधीन कैदी करण पोर्ते (26) शनिवार को इलाज के दौरान AIIMS रायपुर से फरार हो गया था। फरारी के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस और रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को गोंदिया रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया।
ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
जानकारी के मुताबिक, आरोपी करण पोर्ते 6 सितंबर को जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार हुआ था। CCTV फुटेज में वह ट्रेन नंबर 07051 (चेरला पल्ली-रक्सौल) के सामान्य कोच में चढ़ता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद दुर्ग पोस्ट प्रभारी ने तुरंत RPF, GRP, CBI और SIB की संयुक्त टीम बनाई। गोंदिया स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही तलाशी अभियान चलाया गया और आरोपी को हुलिए के आधार पर दबोच लिया गया।
ऑपरेशन में कई अफसरों की अहम भूमिका
इस अभियान में आईजी RPF मुन्नवर खुर्शीद, एसएसपी रायपुर लाल उमेद सिंह, एसएसपी दुर्ग विजय अग्रवाल, एसपी जीआरपी श्वेता सिन्हा, और रायपुर पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश सोरी सहित कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई।
हत्या और हत्या के प्रयास का आरोपी
करण पोर्ते रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 98/2021 के तहत IPC की धारा 302 (हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) का मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके फरार होने की परिस्थितियों की भी जांच की जा रही है।
