Chhattisgarh

शादी के नाम पर 500 लोगों से ठगी! रायपुर पुलिस ने तोड़ा साइबर फ्रॉड का जाल, चीन से जुड़े कनेक्शन का खुलासा

शादी के नाम पर 500 लोगों से ठगी! रायपुर पुलिस ने तोड़ा साइबर फ्रॉड का जाल, चीन से जुड़े कनेक्शन का खुलासा

Matrimonial Scam: खूबसूरत लड़कियों की फर्जी प्रोफाइल बनाकर शादी का झांसा, देशभर में फैला नेटवर्क बेनकाब

रायपुर। शादी के सपनों को ठगी के धंधे में बदलने वाले गिरोह का रायपुर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। “ऑपरेशन साइबर शील्ड” के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देश के विभिन्न राज्यों में फैले म्यूल बैंक अकाउंट नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस नेटवर्क के जरिए 500 से ज्यादा लोगों को शादी का झांसा देकर ऑनलाइन ठगा गया।

अलग-अलग राज्यों से चार आरोपी गिरफ्तार

टीम ने ओडिशा, गुजरात, बिलासपुर और रायपुर से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 50 मोबाइल फोन, 10 डेस्कटॉप कंप्यूटर, सैकड़ों सिम कार्ड और 60 से अधिक म्यूल बैंक अकाउंट के दस्तावेज बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई —

  • गजसिंह सुना, निवासी बलांगीर (ओडिशा)
  • भिखु सचदेव (32), निवासी द्वारका (गुजरात)
  • साहिल कौशिक (23), निवासी तखतपुर (बिलासपुर)
  • हर्षित शर्मा (18), निवासी अरविंद नगर (रायपुर)

इस तरह रचा गया ठगी का जाल

पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह ने www.erishtaa.com, www.jeevanjodi.com और www.royalrishtey.com जैसी नकली मैट्रिमोनियल वेबसाइट बनाईं। इन पर सुंदर लड़कियों की फर्जी प्रोफाइल डालकर लोगों को विश्वास में लिया जाता था।
जैसे ही कोई व्यक्ति शादी में रुचि दिखाता, उससे गिफ्ट, वीजा, या शादी की तैयारियों के नाम पर पैसों की मांग की जाती।

चीन से जुड़े साइबर लिंक

जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इन खातों का संचालन चीन से किया जा रहा था। आरोपियों के म्यूल बैंक अकाउंट्स को चीनी नागरिक APK एप्लिकेशन के ज़रिए नियंत्रित करते थे। वहीं, ठगी की रकम का ट्रांजैक्शन होते ही प्रत्येक आरोपी को कमीशन दिया जाता था।

केस दर्ज और आगे की कार्रवाई

डीडी नगर थाना क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक और आजाद चौक थाना क्षेत्र में साउथ इंडियन बैंक से जुड़े म्यूल अकाउंट्स के आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस अब नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में है।

पुलिस की सख्त चेतावनी

रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने कहा कि साइबर अपराधियों और म्यूल अकाउंट ऑपरेटरों पर अब शिकंजा कसना शुरू हो गया है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध वेबसाइट या व्यक्ति से सतर्क रहें और साइबर ठगी की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *