रायपुर। राजनांदगांव में एक ही दिन में हुई तीन हत्याओं के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृहमंत्री विजय शर्मा पर तीखा हमला बोला है.
बघेल ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने लिखा – “राजनांदगांव की ‘फाइल्स’ देखने का समय गृहमंत्री के पास नहीं है, लेकिन वह एक घटिया फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं.”
पूर्व CM ने कहा कि प्रदेश में लगातार हत्या और चाकूबाजी जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है, मगर गृहमंत्री कानून-व्यवस्था पर ध्यान देने के बजाय फिल्मी आयोजनों में शिरकत कर रहे हैं.
