रायपुर।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भाठागांव स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) में मंगलवार देर रात अफरा-तफरी मच गई, जब बस स्टैंड की पार्किंग में खड़ी कई बसों में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर पांच बसें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं, जिससे बस संचालकों में दहशत का माहौल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात पार्किंग एरिया से अचानक धुआं उठता दिखा और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि पास-पास खड़ी अन्य बसें भी उसकी चपेट में आ गईं। घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक सभी पांचों बसें पूरी तरह जल चुकी थीं और भारी नुकसान हो चुका था।
फिलहाल आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर शरारती तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मौके का मुआयना कर लिया है और आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है। मामले की जांच जारी है।
