गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच आज सुबह से मुठभेड़ जारी है। थाना मैनपुर क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर E-30, STF और COBRA की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची, जहां दोनों ओर से लगातार रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है।
सूत्रों ने बताया कि इस मुठभेड़ में 1 करोड़ रुपये के इनामी सेंट्रल कमेटी मेंबर मनोज समेत कई बड़े नक्सली मारे गए हैं। हालांकि, अंतिम पुष्टि अभियान खत्म होने के बाद ही की जाएगी।
पुलिस की पुष्टि
गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कहा कि “बड़े नक्सली मारे गए हैं, विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद दी जाएगी।”
प्रशासन ने की अपील
मुठभेड़ क्षेत्र के आसपास के गांवों में प्रशासन ने लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। सुरक्षा बलों को सहयोग करने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने का अनुरोध किया गया है।
अभियान में सतर्कता
जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां नक्सल उन्मूलन के इस अभियान को बड़ी सफलता मान रही हैं। वर्तमान में जंगलों में सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि बाकी बचे नक्सलियों को भी पकड़ने या मार गिराने की कार्रवाई की जा सके।
