धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में सोमवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जंगल से भटककर एक जंगली हाथी शहर की सड़कों पर पहुंच गया। वन विभाग और पुलिस की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर की ओर खदेड़ा। गनीमत रही कि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
🌆 रात 11 बजे सड़कों पर दौड़ने लगा हाथी
सोमवार रात करीब 11 बजे अचानक लोगों ने देखा कि रुद्री चौक के पास हाथी सड़क पर दौड़ रहा है। आवाज सुनते ही आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। कुछ लोग जान बचाने को इधर-उधर भागे तो कुछ मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने में जुट गए।
🚨 कलेक्टर-एसपी निवास के पास दिखा हाथी
जानकारी के मुताबिक, लंबे समय से डांगीमाचा और गंगरेल क्षेत्र में घूम रहा यह हाथी मरादेव होते हुए रुद्री चौक पहुंचा, जो कलेक्टर और एसपी निवास से कुछ ही दूरी पर है। वन विभाग और पुलिस ने टॉर्च लाइट और सायरन की मदद से हाथी को भगाने की कोशिश की, लेकिन वह शहर की ओर बढ़ता चला गया।
😨 दहशत में आए लोग, फिर भी ली सेल्फी
रुद्री चौक से होते हुए हाथी जल विहार कॉलोनी, दुलारी नगर और बालाजी कॉलोनी के रास्ते विंध्यवासिनी मंदिर रोड तक पहुंच गया। वहां पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन कई लोग सेल्फी और वीडियो लेने के चक्कर में खतरे के करीब पहुंच गए।
🕐 तीन घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
वन विभाग की टीम और अधिकारी — जिनमें डीएफओ और सीएसपी भी शामिल थे, लगातार निगरानी करते रहे। करीब तीन घंटे बाद हाथी को हरफतराई नहर नाका की दिशा में खदेड़ दिया गया।
🏞️ लापरवाही पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही के कारण ही हाथी शहर की सीमा में घुस आया। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से गंगरेल क्षेत्र में यह हाथी घूम रहा था और 20 से अधिक कर्मचारी निगरानी में लगे थे, फिर भी हाथी शहर तक पहुंच गया।
⚠️ जनता से अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जंगली जानवरों से दूरी बनाए रखें और वीडियो बनाने के बजाय सुरक्षा पर ध्यान दें। फिलहाल, वन विभाग की टीम हाथी की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।
