Chhattisgarh

दुर्ग हादसा: ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आई मां-बेटी, पिता के सामने ही मासूम ने तोड़ा दम; एक हफ्ते पहले मनाया था जन्मदिन

दुर्ग हादसा: ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आई मां-बेटी, पिता के सामने ही मासूम ने तोड़ा दम; एक हफ्ते पहले मनाया था जन्मदिन

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गया नगर क्षेत्र में स्कूटी से जा रहे परिवार की सवारी अचानक दर्दनाक हादसे में बदल गई। मुरम से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से मां और उसकी दो साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता बाल-बाल बच गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गया नगर निवासी विकास साहू अपनी पत्नी और नन्ही बेटी के साथ स्कूटी से जा रहे थे। जैसे ही वे भारतीय दयानंद आर्य उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी असंतुलित होकर गिर गई और पीछे बैठी महिला व बच्ची सड़क पर जा गिरीं। ट्रॉली का पिछला पहिया दोनों के ऊपर से गुजर गया।

देखते ही देखते सड़क पर अफरातफरी मच गई। आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और घायल मां-बेटी को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद से पिता विकास साहू सदमे में हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस सड़क पर यह दुर्घटना हुई, वहां रोजाना भारी वाहनों की आवाजाही रहती है। आसपास कई स्कूल होने के बावजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। किसी भी तरह का स्पीड ब्रेकर नहीं होने से वाहन तेज रफ्तार में गुजरते हैं।

मरारपारा वार्ड के निवासी दिनेश देवांगन ने बताया, “यह सड़क बेहद व्यस्त रहती है। स्कूल के समय बच्चों और अभिभावकों की भीड़ रहती है, लेकिन ट्रैफिक नियंत्रण के कोई उपाय नहीं किए गए हैं।”

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर वाहन जब्त कर लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हादसे की एक और दर्दनाक बात यह है कि परिवार ने सिर्फ एक हफ्ते पहले ही बेटी का जन्मदिन मनाया था। खुशियों का माहौल अब मातम में बदल गया है।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *