Chhattisgarh

DSP कल्पना वर्मा–दीपक टंडन मामला: मारपीट का पुराना वीडियो वायरल, जमीन सौदे में ठगी का दावा

DSP कल्पना वर्मा–दीपक टंडन मामला: मारपीट का पुराना वीडियो वायरल, जमीन सौदे में ठगी का दावा

रायपुर। डीएसपी कल्पना वर्मा और दीपक टंडन से जुड़े मामले में रोज़ नए खुलासे सामने आ रहे हैं। कभी राजनीतिक हस्तियों के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, तो कभी दीपक टंडन के पुराने विवाद चर्चा में आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक वीडियो और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें दीपक टंडन के साथ बेरहमी से मारपीट होते हुए देखा जा सकता है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ साल पुराना है। दीपक टंडन को जानने वालों का दावा है कि जमीन सौदे के नाम पर उसने कुछ लोगों से लाखों रुपये की ठगी की थी। जब पीड़ित पक्ष अपने पैसे वापस मांगने पहुंचा, तो कथित तौर पर दीपक टंडन ने गाली-गलौज शुरू कर दी, जिसके बाद मामला बेकाबू हो गया।

कपड़े उतरवाकर की गई पिटाई

वायरल वीडियो और तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि दीपक टंडन के कपड़े तक उतरवा दिए गए और कई लोगों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई की। बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना दीपक टंडन के ही होटल ‘वेलकम श्री’ परिसर की है।

कानूनी शिकायत को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं

हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस मारपीट की घटना के बाद दीपक टंडन ने पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी या नहीं। पुलिस रिकॉर्ड में इस संबंध में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।

पुराने विवादों पर फिर उठे सवाल

इस वीडियो के सामने आने के बाद दीपक टंडन के पुराने विवादों और कथित आपराधिक गतिविधियों पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। वहीं, DSP कल्पना वर्मा केस से जुड़ने के बाद यह मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है।

फिलहाल पुलिस इस वायरल वीडियो और इससे जुड़े दावों की जांच कर रही है। यह भी देखा जा रहा है कि वीडियो किस समय का है और इसके पीछे की वास्तविक वजह क्या थी।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *