Chhattisgarh

धमतरी में धर्मांतरण को लेकर विवाद सुलझा: हिंदू परंपरा से होगा बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार, परिजनों ने की घर वापसी की घोषणा

धमतरी में धर्मांतरण को लेकर विवाद सुलझा: हिंदू परंपरा से होगा बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार, परिजनों ने की घर वापसी की घोषणा

धमतरी। नगरी नगर पंचायत क्षेत्र में धर्मांतरण से जुड़ा विवाद आखिरकार प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद शांतिपूर्ण तरीके से सुलझ गया है। बोराई निवासी 65 वर्षीय पुनिया बाई साहू के अंतिम संस्कार को लेकर पैदा हुए तनाव के बीच परिजनों ने हिंदू धर्म में वापसी के लिए प्रशासन को लिखित आवेदन सौंप दिया है। इसके बाद यह तय किया गया कि महिला का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, पुनिया बाई साहू ने कुछ समय पूर्व ईसाई धर्म अपनाया था। उनके निधन के बाद परिजन शव को दफनाने की तैयारी कर रहे थे, जिसका ग्रामीणों और हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध किया। पहले बोराई और फिर नगरी शराब दुकान के पीछे वार्ड क्रमांक-1 में शव दफनाने का प्रयास किया गया, लेकिन हर जगह विरोध के कारण स्थिति तनावपूर्ण बन गई।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से देर रात तक बातचीत की। लगातार विचार-विमर्श के बाद परिजनों ने हिंदू धर्म में घर वापसी के लिए सहमति जताते हुए प्रशासन को आवेदन सौंपा। इसके बाद सहमति बनी कि लगभग 36 घंटे बाद महिला का अंतिम संस्कार हिंदू परंपराओं के अनुसार किया जाएगा।

प्रशासन की मौजूदगी में शव को बोराई लाने की तैयारी की गई है, जहां ‘राम नाम सत्य है’ के उद्घोष के साथ अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पूरे घटनाक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा।

मौके पर एसडीएम प्रीति दुर्गम, एएसपी मणि शंकर चंद्रा, एसडीओपी विपिन रंगारी, तहसीलदार चुम्मन ध्रुव सहित थाना प्रभारी और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और क्षेत्र में शांति बनी हुई है।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *