रायपुर।
छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और जननायक अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित जयस्तंभ चौक पहुँचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह जी का जीवन त्याग, साहस और न्याय के लिए संघर्ष की अनुपम मिसाल है। उन्होंने जीवनभर मातृभूमि की रक्षा और समाज के वंचित, शोषित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उनका बलिदान और विचार आज भी प्रदेश तथा देशवासियों के लिए पथप्रदर्शक हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वीर नारायण सिंह जी की देशभक्ति, सामाजिक समर्पण और अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने का साहस आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा। राज्य सरकार उनके आदर्शों को आत्मसात कर समावेशी, न्यायपूर्ण और सशक्त छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
