बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर ज़िले से स्कूल में बर्बरता का एक मामला सामने आया है। कक्षा दूसरी की छात्रा को हेडमास्टर ने इतनी बेरहमी से डंडे से पीटा कि उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। घटना के बाद शिक्षा विभाग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
क्लास में बच्चों से बात करना पड़ा भारी
शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कंजिया प्राथमिक विद्यालय में यह घटना हुई। यहां जगिमा-पटना गांव निवासी शिवकुमार यादव की बेटी ललिता यादव कक्षा में अपने सहपाठियों से बातचीत कर रही थी। इसी पर गुस्से में आकर हेडमास्टर हेरालेआस टोप्पो (55) ने उसके पैरों पर डंडे से वार कर दिया।
पिटाई के बाद छात्रा के पैर में सूजन और तेज दर्द हुआ। परिजन तुरंत उसे अंबिकापुर के संजीवनी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि की। फिलहाल बच्ची का इलाज जारी है।
इलाज का वादा, लेकिन मदद नहीं
ग्रामीणों और सरपंच के सामने आरोपी हेडमास्टर ने इलाज का खर्च उठाने की बात कही थी। हालांकि, छात्रा के पिता का आरोप है कि अब तक उन्हें किसी तरह की आर्थिक मदद नहीं मिली है।
बीईओ की शिकायत पर FIR
मामले की जानकारी मिलते ही बीईओ शंकरगढ़ जय गोविंद तिवारी ने जांच कराई। बच्चों के बयान में छात्रा की पिटाई की पुष्टि हुई। इसके बाद बलरामपुर DEO के निर्देश पर FIR दर्ज की गई।
शंकरगढ़ पुलिस ने हेडमास्टर हेरालेआस टोप्पो के खिलाफ धारा 75, 82 BNS के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
